नंदगांव गौशाला में दीपोत्सव संपन्न

कटक, दीपावली के अवसर पर नंदगांव गौशाला में दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया. ट्रस्टी द्वारा सनातन हिंदू धर्म के अनुसार सभी गौशाला के कर्मचारियों के साथ धूमधाम से दीपावली में दीपों को प्रज्जवलित कर दिपमहोत्सव मनाया गया ।

इस उत्सव में सचिव पदम भाव सिंहका तथा गौ सेवक संतोष गोरीसरिया का विशेष सहयोग रहा सभी ने शाम को 5:00 बजे पंडित जी द्वारा सभी ब्लॉक में गौमाता संकल्प स्थल, सप्त गौ माता मंदिर, विश्राम कुटीर, तुलादान केंद्र, एवं गोबर कास्ट ग्रह तथा वहां पर स्थित शिव मंदिर एवं महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर में विधिवत दीपक का पूजन किया गया एवं सभी कर्मचारी में प्रसाद का वितरण किया गया। सभी कर्मचारियों को दीपावली उत्सव एवं गौ माता के महत्व के बारे में उनको जानकारी दी गई तथा हर कर्मचारियों मे बहुत उत्साह रहा एवं वे संपूर्ण सहयोग से काम करेंगे बोलकर आश्वासन दिया ।

आज के इस कार्य में सभी ट्रस्टीयो एवं मेम्बरों, दानदाताओं ने इस कार्यक्रम की सराहना की विशेषकर चेयरमैन डॉक्टर किशनलाल भर्तियां, को चेयरमैन नथमल चनानी, विजय खंडेलवाल, देवकीनंदन जोशी सभापति कमल सिकरिया, गोपाल बंसल, पवन गुप्ता, सुनील मुरारका, अरुण सिंघानिया, पुरषोत्तम अग्रवाल, बिष्णु जोशी, दीनदयाल क्याल, कौशल अग्रवाल, बिष्णु चौधरी, प्रकाश अग्रवाल(छोटू) ग्यानचंद नाहर तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सभी दान दाताओ गौ सेवको ने बहुत ही सराहना कर अपना अपना विचार प्रगट कर कहा कि आज के दिन गौशाला उन्नति की ओर अग्रसर हो रही है। उनके इस विचार से सभी गौ सेवको,भक्तो मे बहुत उत्साह है। यह जानकारी हमे सचिव पदम भावसिहंका ने प्रदान की है।

You may have missed