ओडिशा मौसम समाचार : कल से रात्रि तापमान में होगी कमी

क्रांति ओडिशा न्यूज
ओडिशा मौसम समाचार : कल से रात्रि तापमान में होगी कमी
भुवनेश्वर, पिछले एक दो दिन से पूरे राज्य में मामूली तापमान में वृद्धि दर्ज कीगयी थी.यहाँ तक कि कुछ जगहों में तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढोत्तरी हुई थी तापमान में.
कल से लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव आयेगा. कल से रात्रि तापमान में गिरावट आयेगी.आज दक्षिण तथा उत्तरी ओडिशा में आकाश में बरसाती बादल छाये रहेंगे.