क्रांति ओडिशा न्यूज : बाजार में इस दीवाली स्पेशल इलेक्ट्रिक पटाखे

कटक,भुवनेश्वर, इस दीवाली को ओडिशा सरकार ने कोविद 19 और अत्यधिक प्रदूषण से बचने के लिए पटाखों की खरीद ,बिक्री पर रोक लगायी हुई है. लेकिन लोगों का दिल है कि मानता नहीं पटाखे बिना, ब्यापारियों का भी दिल है कि मानता नहीं पटाखे बेचे बिना. ऐसे में एक बीच का रास्ता निकलता दिखाई देरहा है.

पटाखे ,वोभी बिना धुआँ और प्रदूषण के .ऐसे बिना धुआँ, बिना गैस ,बिना आग वाले इलेक्ट्रिक पटाखे कटक,भुवनेश्वर बाजार में दीवाली की रौनक बढाने आगये हैंबाजारों में.