Bihar Elections 2020 : महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर

बिहार : बिहार का बिग बॉस कौन बनेगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है. 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन आगे चल रही है. रुझानों में महागठबंधन ने शतक लगा लिया है. हालांकि, अब एनडीए ने भी सेंचुरी लगा ली है. सभी सीटों पर आए रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए काफी आगे चल रहा है. 6 घंटे की काउंटिंग के बाद अब एनडीए 128 और महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है. रुझानों में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी दो और अन्य नौ सीटों पर आगे चल रहे हैं.