अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हेरिस होंगी 2024 में राष्ट्रपति !

क्रांति ओडिशा न्यूज
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हेरिस होंगी 2024 में राष्ट्रपति !
चैन्नई, नयीदिल्ली, अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हेरिस के सगे मामा जी.बालचंद्रन ने दावा किया है कि अगले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव यानि 2024 में मेरी भानजी कमला हेरिस अमेरिका की राष्ट्रपति निर्वाचित होंगी.
कमला हेरिस के मामा तामिलनाडु के जी.बालचंद्रन के दावे में दम दिख भी रहा है.उनका तर्क है कि कमला सुशील, सुशीक्षित तथा कार्यकुशलता पूर्ण है.उसका ब्यवहार सबके साथ मित्रता पूर्वक है.
दूसरी बात अपने तर्क में उन्होंने यह कही है कि जो बाइडेन अगले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे. उल्लेखनीय है कि जो बाइडेन ने चुनाव कैंपेन में घोषणा की थी कि मैं अगली बार राष्ट्रपति पद के लिए उम्रदराज होने के कारण उम्मीदवार नहीं बनूंगा.