कटक में काली पूजा बंदिशों के साये में : जिला प्रशासन की तरफ से बंदिशें जारी कीगयी हैं

क्रांति ओडिशा न्यूज
कटक में काली पूजा बंदिशों के साये में : जिला प्रशासन की तरफ से बंदिशें जारी कीगयी हैं
1-दुर्गा पूजा के समय की बंदिशें काली पूजा पर भी लागू होंगी.
2-देवी काली की प्रतिमा 4’से उँची नहीं होसकती.
3-विसर्जन के समय प्रत्येक पूजा पंडाल से 7 से ज्यादा लोग नहीं रह सकते.
4-कटक में प्रतिमा विसर्जन के लिए 11कृत्रिम तालाब बनाये गये हैं.