बिहार एक्जिट पोल नतीजे एनडीए और महागठबंधन में काँटे की टक्कर महागठबंधन को मामूली बढत

  • बिहार एक्जिट पोल नतीजे

    एनडीए और महागठबंधन में

    काँटे की टक्कर

    महागठबंधन को मामूली बढत

पटना, आज बिहार विधानसभा का तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. यह आखिरी चरण का मतदान था. इसके तुरंत बाद आज सर्वे एजेंसियों द्वारा एक्जिट पोल के नतीजे आने शुरु होगये.

एक्जिट पोल के नतीजों में आरजेडी, कांग्रेस और वाम पंथियों के महागठबंधन को थोडी बढत दिखाई देरही है, एनडीए के मुकाबले. तेजस्वी यादव की मेहनत रंग लाती दिखाई देरही है.

You may have missed