अगरतला-बेंगलोर एवं बेंगलोर -अगरतला कटक स्टेशन रुकेगी

कटक,त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से कर्नाटक की राजधानी बेंगलोर जाने वाली दूरगामी केंट स्पेशल और बेंगलोर से त्रिपुरा जानेवाली केंट स्पेशल कटक रेलवे स्टेशन 2 मिनट के लिए रुककर आगे की ओर जायेगी.
आगामी जुलाई 31 से इसकी शुरुआत होगी.अगरतला से आनेवाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार कटक में 2 मिनट स्टोपेज के लिए रुकेगी तथा बेंगलोर से आनेवाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 2 मिनट के लिए रुकेगी. इसके लिए साँसद सुभाष सिंह ने प्रयास किये हैं.धन्यवाद.