मोदी,शाह ,हिन्दू विरोधी टिप्पणी देकर पादरी गये जेल

Prime Minister Narendra Modi and Amit Shah during the Diwali Mangal Milan at party headquarters in New Delhi on Saturday. Picture by Rajesh Kumar.28/November/2015
चैन्नई, आजकल कई पढे लिखे लोग,वामपंथी विचारधारा के लोग तथा अल्पसंख्यक लोगों में एक धारणा बनती जारही है कि हिंदुओं के विरोध में कुछ भी बोलो कोई जवाब नहीं मिलता.
ये सारी बातें इतिहास होगयी है आजकल, हिंदुओं पर गलत टिप्पणी करने पर कानूनी तौरपर जवाब मिलने लगा है.ठीक ऐसी ही एक घटना घटी है चैन्नई में .
वहाँ एक पादरी ने मोदी,शाह और हिंदुओं पर गलत टिप्पणी की थी.
पादरी जोर्ज पोनिया को तामिलनाडु के मदुरई से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कोरोना महामारी समय में सभा किये तथा संप्रदायों में विभेदकारी भाषण दिये ,इस जुर्म में वे गिरफ्तार हुए.उल्लेखनीय है कि फादर स्टेन स्वामी की स्मृति की सभा में पादरी ने गलत बयानबाजी की थी.