ओडिशा मौसम समाचार

- आरहा लघुचाप ,28 तारीख से पूरे राज्य में बरसात
भुवनेश्वर,बंगाल की ख़ाडी के उपर एक लघुचाप बनता दिख रहा है.इस लघुचाप के फलस्वरूप
आगामी 28 तारीख से 30 तारीख तक पूरे राज्य में बरसात होगी,कहीं कहीं तेज बरसात भी होगी.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
33•4 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 31•8 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 32•4 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 32•1 डिग्री.