BREAKING : असम मिजोरम सीमा पर तनाव

- असम मिजोरम सीमा पर तनाव ,
दोनों तरफ से हिंसक झडप ,असम के 6 जवान शहीद
गुवाहाटी, आज असम और मिजोरम राज्यों की सीमा पर भयंकर तनाव देखा गया.दोनों तरफ से हिंसक झडपें देखी गयी.
इस खूनी झडपों में असम राज्य के 6 जवान शहीद भी हुए हैं.आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने मिजोरम की तरफ से हिंसक कार्यवाही की निंदा की है तथा मिजोरम के साथ शांति पूर्ण ढंग से मामले को सूलझाने की बात कही है.