प्रतीक्षा व्यास को मिले दसवीं की आइसीएसइ बोर्ड में 97%

कटक, शहर के सुप्रतिष्ठित वकील प्रहलाद व्यास एवं श्रीमती पुष्पा व्यास की पोत्री हैं प्रतीक्षा व्यास. प्रतिभावान प्रतीक्षा व्यास के माता पिता हैं सुमन व्यास एवं पुनीत व्यास.
प्रतीक्षा व्यास एक होनहार तथा प्रतिभावान छात्रा हैं.प्रतीक्षा व्यास ने इससाल आइसीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 97% मार्क्स प्राप्त किये हैं.कटक की सेंट जोसेफ गर्ल्स स्कूल में प्रतीक्षा पढती थी.अब आगे इनका शिक्षा के मामले में भविष्य उज्जवल है.
होनहार प्रतीक्षा को ढेरसारी बधाइयां.