बाराबाटी दुर्ग नवीकरण प्रसंग ; केंद्र पर्यटन मंत्री को ज्ञापन दिये साँसद सुभाष सिंह,सस्मित पात्रो

नयीदिल्ली, कटक स्थित बाराबाटी दुर्ग के नवीनीकरण के लिए ओडिशा के 2 बिजु जनता दल राज्यसभा सदस्य साँसद सुभाष सिंह तथा साँसद सस्मित पात्रो ने कल केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जि.किशन रेड्डी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
उक्त ज्ञापन में लिखा गया है तथा माँग की गयी है कि कटक स्थित बाराबाटी दुर्ग एक एतिहासिक धरोहर है,इसके नवीनीकरण तथा विकास के लिए भारत सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कटक शहर 1000 साल पुराना शहर है,बाराबाटी दुर्ग ओडिशा की एक धरोहर है,इसके विकास के लिए ,नवीनीकरण के लिए भारत सरकार को फंड एलोटमेंट करना चाहिए ,इससे यहाँ पर्यटन को बढावा भी मिलेगा.