श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : 10 हजार भक्तों को मिला ‘नीलाचल अभडा’

पुरी,कल श्रीजगन्नाथ पुरी के श्रीमंदिर से जो महाप्रसाद निकला उसका नाम है ‘नीलाचल अभडा’.इस नीलाचल अभडा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है.उपरोक्त महाप्रसाद को विशेष स्थान प्राप्त है.
यहाँ पुरी में श्रीजगन्नाथ भक्तों की वर्षों से यह आस्था रहती आयी है कि इसदिन का नीलाचल अभडा सेवन करने से कोटि पुण्य की प्राप्ति होती है.ठीक इसीलिए इस नीलाचल अभडा को प्राप्त करने के लिए हजारों भक्तों की भीड इकट्ठा हुई थी श्रीमंदिर के चारों तरफ.
10 हजार भक्तों के लिए महाप्रसाद कल निकला था श्रीमंदिर से.आगे से इसके लिए एडवांस बूकिंग होरखी थी.3 हजार सेवायत परिवार के लिए ब्यवस्था थी.
इसके अलावा 6 हजार भक्तों के लिए श्रीमंदिर प्रशासन की तरफ से ब्यवस्था की गयी थी.उत्तरद्वार पर शेड ब्यवस्था की गयी.टोकन दिया गया एडवांस में.टोकन दिखाकर लोग श्रृंखला के साथ नीलाचल अभडा लेकर गये.
उल्लेखनीय है कि 12 तारीख रथयात्रा पश्चात श्रीमंदिर से महाप्रसाद निकलना बंद था.रथयात्रा पश्चात कल प्रथम नीलाचल अभडा निकला था.