आधुनिक सब्जीमंडी योजना, 400 दुकानों का नक्शा दिया गया

कटक,शहर के मालगोदाम स्थित अर्बन कोओपरेटिव बैंक के पीछे 2 एकड सरकारी जगह वहाँ तोडफ़ोड़ पश्चात वर्तमान खाली पडी है .उसी 2 एकड सरकारी खाली जगह पर एक आधुनिक सब्जीमंडी बनाने का प्रस्ताव नक्शे के साथ मालगोदाम चैंबर ओफ कोमर्स ने सिएमसी कमिश्नर
को दिया है .
प्रस्ताव के मुताबिक वहाँ 200 सब्जियों की दुकानें होंगी.बडी गाडियों में 50 गाडी पार्किंग की जगह होगी,छोटी 20 चार चक्के वाली गाडियों की पार्किंग की जगह भी होगी.