आधुनिक सब्जीमंडी योजना, 400 दुकानों का नक्शा दिया गया

कटक,शहर के मालगोदाम स्थित अर्बन कोओपरेटिव बैंक के पीछे 2 एकड सरकारी जगह वहाँ तोडफ़ोड़ पश्चात वर्तमान खाली पडी है .उसी 2 एकड सरकारी खाली जगह पर एक आधुनिक सब्जीमंडी बनाने का प्रस्ताव नक्शे के साथ मालगोदाम चैंबर ओफ कोमर्स ने सिएमसी कमिश्नर
को दिया है .

प्रस्ताव के मुताबिक वहाँ 200 सब्जियों की दुकानें होंगी.बडी गाडियों में 50 गाडी पार्किंग की जगह होगी,छोटी 20 चार चक्के वाली गाडियों की पार्किंग की जगह भी होगी.

You may have missed