कटक कोरोना समाचार, कोरोना संक्रमण 2•87% पर

कटक,जिले तथा शहर में कोरोना महामारी संक्रमण की गति काफी ढीली पडगयी है.कहाँ कटक कोरोना मामले में 14% के आसपास रहकर ओडिशा में सिरमौर बना हुआ था कुछ दिन के लिए ,फिर खोर्धा के बाद दूसरे नंबर पर आया, आज स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर है.

आज कटक शहर तथा जिले दोनों ही जगह कोरोना स्थिति में काफी सुधार हुआ है.इसलिए काफी गंभीर परिस्थितियों के बीच भी कटक ने कोरोना काल में 2•87%
जैसी बेहतर स्थिति प्राप्त की है.पिछले दो दिन पहले कोरोना संक्रमण फिगर यहाँ 4% के आसपास था,जो घटकर 2•87% रह गया है,आगे लोग सतर्क रहेंगे तो फिगर और भी कमने की संभावना है.

You may have missed