ओडिशा मौसम समाचार : आज अनेकों स्थान पर मध्यम से तेज बरसात

भुवनेश्वर, बंगाल की खाडी से उठे लघुचाप के कारण पिछले तीन चार दिनों से ओडिशा के अधिकांश भागों में अच्छी बरसात देखी गयी.आज भी लघुचाप के असर के कारण अनेक जिलों में मध्यम से तेज बरसात के संकेत हैं,ऐसा राज्य मौसम विभाग का आकलन है.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
29•8 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 30•1 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 29•6 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 29•0 डिग्री.