कोरोना भय से टेंट में 15 महीने वंदी

पूर्व गोदावरी, आँध्रप्रदेश, कोविद 19 महामारी संक्रमण भय से आँध्रप्रदेश के कडालि गांव का एक परिवार 15 महीनों से टेन्ट हाउस में वंदी जीवन बिता रहा है.
गांव के सरपंच का कहना है कि इस परिवार के घर के पडोस में कोरोना से एक ब्यक्ति की मौत होगयी थी,तब से 15 महीनों से पूरा परिवार अपने को टेंट हाउस में कैद कर रखा है.उल्लेखनीय है कि घटना का पता तब चला ,जब सरकारी मुलाजिम सरकारी प्लोट एलोटमेंट के लिए सर्वे पर था, तब उसे इन ब्यक्तियों से मुलाकात, दस्तखत ,अंगुठे की जरुरत थी,तब उसे पता चला, उसी ने सभी के संज्ञान में यह बात लायी.