आज लायंस क्लब कटक की तरफ से खाद्दान्न वितरण

कटक,आज कटक शहर में स्थित यशोदा सदन में होस्टल वासियों के लिए ,बच्चों के लिए खाद्दान्न सामग्रियां वितरीत की गयीं. उपरोक्त खाद्दान्न सामग्रियों के साथ -साथ अन्य अनेक जरुरी चीजें भी वितरीत की गयीं.अन्य चीजों में हैं मास्क, सेनिटाइजर, फल इत्यादि.
उपरोक्त बंटन कार्यक्रम में उपस्थित थे लायंस क्लब कटक के प्रेसिडेंट अशोक कुमार सुल्तानीया,मंत्री दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सक्रिय सदस्य अनुप मुरारका तथा अनेक सक्रिय महिला सदस्याएं .
You must be logged in to post a comment.