लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी

नई दिल्ली : अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को मीडिया ब्रिफिंग के दौरान एलान किया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसकी लागत 750 करोड़ रुपये आएगी, नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल, लद्दाख के इलाके आएंगे। यह यूनिवर्सिटी वहां अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक मॉडल का कार्य करेगी। इस फैसले से स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा । इससे लद्दाख के संपूर्ण विकास में मदद मिलेगी अभी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ऐसा कोई प्रतिष्ठान नहीं है।
इससे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है मोदी ने अगले साल 15 अगस्त को अपने संबोधन में लद्दाख में यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी ।
ज्योति अग्रवाल