ओडिशा मौसम समाचार, बंगोपसागर में लघुचाप आज और कल बहुत तेज वर्षा

भुवनेश्वर, बंगोपसागर में लघुचाप की सृष्टि हुई है.ओडिशा पर इसका गहरा असर जान पडता है.फलस्वरूप कल रात से तेज बरसात पूरे तटीय ओडिशा में होरही है.आज और कल और भी तेज बरसात के आसार ओडिशा के अधिकांश भागों में होने की संभावना मौसम विभाग ने ब्यक्त की है.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
33•8 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 32•2 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 32 •0 तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 34•0 डिग्री.

You may have missed