पुरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

पुरी: पुरी में एक बार फिर देहव्यापार की घटना सामने आई है। बलीयापांडा पुलिस ने एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
खबरों के मुताबिक, पुलिस ने कल शाम (शुक्रवार) एक होटल में छापेमारी की जहां से संगीन अवस्था में लड़कीयो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर होटल के तीन कमरों में छापा मारा गया, जिसमे से एक कमरे में 4 युवतियां , जबकि अन्य दो में युवक और युवतियों की 2 जोड़ी संगीन अवस्था में थीं। हालांकि, एक युवक और युवती ने पुलिस को बताया कि वे भविष्य में शादी करेंगे। अन्य जोड़ी पुलिस को जवाब देने में असमर्थ रही। पुलिस ने कुल छह लड़कियां सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर इसकी जांच शुरू कर दी है।