भुवनेश्वर में एक अज्ञात शव मिला

भुवनेश्वर : राज्य की राजधानी में
मंचेश्वर स्थित बालियात्रा मैदान में एक अज्ञात युवक का आंशिक दफनया हुआ शव बरामद किया गया। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है वैज्ञानिक टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बालू से बाहर निकाला गया। शरीर में किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। टीम 3डी स्कैन कर रही है एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा ।

भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने बताया कि बरामद किए गए कपड़े और जूते की जांच की जाएगी और स्थानीय पुलिस थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।

ज्योति अग्रवाल

WATCH LIVE from Puri – Adhara Pana

You may have missed