भारत के जवानों को एक ओर मिसाइल मिली ; DRDO ने सफल परिक्षण किया

नई दिल्ली : भारतीय सेना को मजबूत करने भारत ने एक ओर कदम सफलता के साथ हासिल किया । रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 21 जुलाई, 2021 को स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन, फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। परीक्षण ने न्यूनतम सीमा को सफलतापूर्वक सत्यापित किया है उसके बाद मिशन का सभी उद्देश्यों पूरा हुआ
मिसाइल के अधिकतम सीमा तक सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया जा चुका है।
मिसाइल को उन्नत एवियोनिक्स के साथ अत्याधुनिक लघु इन्फ्रारेड इमेजिंग कोई भी वस्तु या आदमी यदि उसके सामने आ जाये तो ये मिसाइल उसको मार गिराने में सक्षम है। यानी ये मिसाइल दुश्मनो को डराने ओर उस पर टारगेट करने के लिए अकेला ही काफी है परीक्षण स्वदेशी तीसरी पीढ़ी को पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के विकास को पूरा करने के करीब लाता है।
जरूरत के हिसाब से ये मिसाइल आने वाले दिनों में भारत के जवानों को ओर मजबूत करेगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और उद्योग जगत को बधाई दी है। DRDO के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने सफल परीक्षण के लिए टीम को बधाई दी।
ज्योति अग्रवाल