बच्चे बोलेंगे कक्षा में ‘जय हिंद ‘ मध्यप्रदेश सरकार का फैसला

भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला दिया है कि अब से पूरे मध्यप्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाओं में विद्दार्थियों को शिक्षक या शिक्षिका के सामने हाजिरी लगाने के समय ‘ जय हिंद’ बोलना होगा.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले सभी सरकारी स्कूलों में यस सर या यस मेडम बोलने की सभी सरकारी स्कूलों में प्रथा थी,जो अब समाप्त कर दी गयी है.गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 1•22 लाख सरकारी विद्दालय कार्यरत हैं.