आज महाप्रभु का है सोनावेश, क्रांति ओड़िशा पर देख सकते है सीधा प्रसारण

पुरी, कल बाहुडा यात्रा पश्चात महाप्रभुओं के तीनों रथ बडदांडो पर श्रीजगन्नाथ मंदिर के पास पहुंच गये हैं.आज संध्या समय महाप्रभुओं का सोना वेश होना तय है. आज संध्या 3 बजे से सभी दर्शक पुरी से सोना वेश का सीधा प्रसारण क्रांति ओड़िशा के यू ट्यूब पर देख सकते है।
बाहुडा यात्रा की तरह सोना वेश पर भी पुरी शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है.दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक सुबह धूप,साढे 12 बजे मइलम .अपराह्न 4 बजे से लेकर 5 बजे तक तीनों ठाकुरों का सोना वेश किया जायेगा. रात्रि 8से 9 बजे तक संध्या धूप दिया जायेगा.