श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार आज महाप्रभु के संध्या दर्शन

पुरी,श्रीजगन्नाथ पुरी में आज संध्या दर्शन देंगे महाप्रभु बलभद्र, माता देवी सुभद्रा तथा महाप्रभु जगन्नाथ. आज के नवमी संध्या दर्शन के बारे में स्कन्द पुराण में साफ साफ लिखा है.
त्रिकाल में महाप्रभु के दर्शन करने से भक्त को जो पुण्य मिलता है,वही पुण्य आज नवमी को संध्या समय महाप्रभु के दर्शनों से प्राप्त होता है.
दूसरी तरफ संध्या दर्शन के लिए श्रीमंदिर प्रशासन की तरफ से स्वतंत्र नीति बनायी गयी है.संध्या साढे 5 से संध्या 7 बजे तक संध्या धूप है .रात्रि 8 बजकर 15 मिनट पर मइलम है ,साढे 8 बजे चंदन लागी है,रात्रि 9 बजे बडा सिंहार वेश,साढे 9 बजे प्रसाद तथा रात्रि 10 बजे शयन आरती का समय निर्धारित किया गया है.
कल यानि 20 जुलाई को महाप्रभु की बाहुडा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित है.बाहुडा नीति खत्म पश्चात दोपहर 12 बजे महाप्रभु की बाहुडा यात्रा बडदांडो पर शुरुआत होगी.21 जुलाई को सोना वेश है.जुलाई 22 को अधरपणा प्रसाद है ,तीनों रथों पर तथा जुलाई 23 को निलाद्री बिजे है,इसदिन भगवान का मंदिर में प्रवेश है.
You must be logged in to post a comment.