ओडिशा मौसम समाचार : आज से बढेगी बरसात 21 को लघुचाप

भुवनेश्वर, आज से राज्य के अनेक हिस्सों में बरसात बढने के संकेत हैं.आगामी 21 जुलाई को बंगोपसागर में लघुचाप उठने का संकेत है.इस लघुचाप आने के पहले से ही अर्थात आज से ही राज्य के अनेक हिस्सों में बरसात बढने के संकेत प्राप्त होरहे हैं,राज्य मौसम विभाग से.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
35•5 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•8 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 33•8 डिग्री एवं संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 36•7 डिग्री.