राजनाथ ने पूर्व रक्षामंत्रियों संग भेंट की

नयीदिल्ली, वर्तमान के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश हित के तथा चीन,पाकिस्तान सीमा संबंधित मुद्दों पर चर्चा हेतु पूर्व रक्षामंत्रियों शरद पवार तथा ए.के.एंटोनी से शिष्टाचार के नाते मुलाकात की.
वर्तमान के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों पूर्व रक्षामंत्रियों को एलएसी यानि वास्तविक नियंत्रण रेखा की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया. उल्लेखनीय है कि आगामी 19 जुलाई से संसद का मानसून अधिवेशन आयोजित है,इसके पहले सरकार ने सुरक्षा मुद्देपर एकराय बनाने की कोशिश की है.