ओडिशा पुलिस एसआइ में भर्ती के लिए 1.32 लाख ने आवेदन किया, पोस्ट है 477,किन्नरों ने भरे फोर्म

कटक,ओडिशा में बेकारी समस्या इसी से प्रतीत होती है कि पुलिस सब इंस्पेक्टर में भर्ती होनी है केवल 477 सब इंस्पेक्टरों की ,लेकिन आवेदन किये हैं 1,32,495 युुवाओं ने.
मजेदार बात यह भी है कि इसबार पुलिस सब इंस्पेक्टर पोस्ट में भर्ती होने के लिए 26 किन्नरों ने भी आवेदन किया है.उल्लेखनीय है कि ओडिशा पुलिस में भर्ती होने के लिए पहली बार किन्नरों को भी मौका दिया गया है.
पहलीबार नवगठित ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से उपरोक्त भर्तियां की जायेंगी. इसके पहले स्टाफ सिलेक्शन कमिशन उपरोक्त भर्तियां किया करता था.आशा है जल्द उपरोक्त भर्तियां की जायेंगी.