मेष- आज के दिन भविष्य को लेकर मन अशांत हो सकता है. नौकरी या कारोबार के महत्वपूर्ण कामों में पूरा ध्यान लगाएं. आज धन अधिक खर्च होगा, कमाई देखकर ही खर्च करें. कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ वाद-विवाद करने से बचें. ऑफिस के कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. रेस्टोरेंट कारोबारियों को मैनेजमेंट के साथ-साथ स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है. आज वाहन दुर्घटना की आशंका है, यात्रा करते वक्त अलर्ट रहने की जरूरत है.
वृष- आज मन में नकारात्मक विचारों के प्रति आकर्षण पैदा होगा, ध्यान रहे किसी का अहित करने से बचकर रहें. कोई भी ऑफिशल निर्णय से पहले बहुत सोच समझकर कदम उठाने की जरूरत है. कर्मचारियों से काम लेने के लिए व्यवहार नरम रखें. बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उसे खुद पूरे समर्पण के साथ पूरा करें. व्यापारी पैसे के लेनदेन को लेकर सजग रहें. युवा वर्ग मनोबल के आधार पर ही आगे बढ़ सकेंगे.
मिथुन- आज के दिन नौकरी और कारोबार को लेकर अपना फोकस बनाए रखें. तो वहीं दूसरी ओर छोटे मुनाफे भी आपकी आर्थिक स्थिति में राहत का काम करेंगे. कार्यस्थल पर कर्मचारियों के साथ सहयोग का रवैया अपनाएं. जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना बन रही है. पुरानी कंपनी से दोबारा नौकरी का ऑफर मिल सकता है. टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा.
कर्क- आज हनुमानजी की आराधना के साथ दिन की शुरुआत करें, जिससे आपके सभी संकट दूर होंगे, और निस्संदेह आत्मविश्वास भी आएगा. सामाजिक कार्य में सफलता मिलेगी और मान-सम्मान बढ़ेगा. किसी भी काम में मन नहीं लगने से तनाव और परेशानी भी महसूस होगी, तो वहीं दूसरी ओर शोधपरक के कामकाज में कोई जल्दबाजी न दिखाएं, नुकसान हो सकता है.
सिंह- आज का दिन आपके लिए कुछ खट्टा मीठा रहने वाला है, साथ ही लाभ के लिए आपको एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. लेकिन यह भी ध्यान रखें की लालच में आकर कोई गैरकानूनी काम न करें. धीरज के साथ समय पर पूरा काम करें. शत्रु पक्ष की कमियों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे, लेकिन से जुड़े लोगों को अपनी कलम पर ध्यान देने की जरूरत है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा.
कन्या – आज पूरा दिन सकारात्मक रहकर काम करें. कार्यस्थल पर किसी के सानिध्य में रहकर काम करें और सलाहकार या सहयोगियों के साथ टीमवर्क पर जोर दें. उच्च अधिकारी वर्ग से संपर्क अच्छा बनाना होगा. स्टील और धातु का कारोबार करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. कार्यस्थल पर कर्मचारी कम होने से तनाव बढ़ेगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा.
तुला- आज सम्मान और प्रतिष्ठा के शुभ अवसर प्राप्त होंगे. आपके प्रयासों से रुके महत्वपूर्ण कार्य भी बनेंगे. ऑफिस में पारिवारिक वातावरण मिलेगा. सहकर्मियों के साथ सहयोग बढ़ाकर काम करें. अनाज के कारोबारियों को आर्थिक आय में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना है. लेन-देन और स्टॉक के हिसाब में पारदर्शिता रखें. युवा वर्ग साहस और पराक्रम से सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. आने वाली परीक्षाओं को देखते हुए रिवीजन पर ध्यान देने की जरूरत है।
वृश्चिक- आज के दिन दिमाग में आने वाले नकारात्मक विचार को त्याग कर भगवत् भजन में ध्यान केन्दित करना होगा. सहकर्मियों के कामकाज में हस्तक्षेप करने से बचें. बढ़ते विवादों को किसी सूरत में हवा नहीं देनी है. बातचीत के साथ विवादित मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करें. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान की अच्छी बिक्री से बढ़िया मुनाफा पाएंगे. युवा वर्ग को अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर नहीं करने की सलाह है.
धनु- त्योहारों के आगमन से मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन मान सम्मान बढ़ाएगा। सहकर्मियों को काम में आ रही परेशानियों के हल निकालने में मदद करें. ध्यान रखें ऑफिस का कोई गॉसिप घर तक न लाएं. कलह का कारण बनेगा. उच्च पद पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आपके संपर्क बनेंगे. व्यापारियों को दैनिक आय में बढ़ोतरी मिलेगी. नए निवेश के लिए कार्य योजना बनाना लाभकर हो सकता है.
मकर- आज के दिन मानसिक संतुलन आपके लिए बहुत जरूरी है. कामकाज का भार बाकी दिनों से आज अधिक परेशान करने वाला हो सकता है. तो वहीं दूसरी ओर तनाव स्वास्थ्य खराब करने वाला होगा. आज पुराना कर्ज खत्म कर पाने में सफलता मिलेगी. फुटकर कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने की ओर फोकस करने की जरूरत है. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए दिन लगभग सामान्य रहेगा.
कुम्भ- आज के दिन मित्रों और परिजनों से सभी कामों में पूर्ण सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर बैठक के दौरान सजग रहने की जरूरत है अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो अधिकारी आपके प्रदर्शन से खुश रहेंगे. हार्डवेयर के कारोबारियों को लाभ का बढ़िया मौका है. पुराने ग्राहकों का ख्याल रखें, साथ ही लाभ के साथ-साथ नए ग्राहक भी लाएंगे. खुदरा कारोबारियों को स्टॉक में वैरायटी लाने की जरूरत है.
मीन- आज के दिन की शुरुआत गर्मजोशी के साथ करें, तो वहीं दूसरी ओर काम में भी ऊर्जा का अच्छा स्तर आपको सफलता दिलाएगा. नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे. अनाज के बड़े कारोबारियों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है. सैन्य विभाग में जाने वाले युवा फिजिकल फिटनेस पर फोकस बढ़ाएं. पढ़ाई-लिखाई कर रहे विद्यार्थी गणित और साइंस जैसे विषयों का रिविजन करते रहें.