पूरे भारत मे पेट्रोल 100 पार : कटक में 80 रुपये में पेट्रोल !

कटक : आपको इस खबर का शीर्षक पढ़के आश्चर्य होरहा होगा । जब एक तरफ पूरे भारत मे पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामो को लेकर असंतोष लगा हुआ है। जब पेट्रोल सेंचुरी पार कर चुका है । तो भला 100 रुपये से ज्यादा में मिलने वाला पेट्रोल कटक में 80 रुपये में कैसे मिल रहा है।
हमने जो रिपोर्ट आपके सामने रखी है, वह एकदम सत्य है। आपको बात दे कि कटक जिला कांग्रेस कमिटी के तरफ से अभिनव ढंग से पेट्रोल के दामो का प्रतिवाद किया जारहा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय पेट्रोल 80 रुपये था। उसीको ध्यान में रखते हुए आज कटक के बादामबाड़ी में एक पेट्रोल पम्प के बाहर जिला कांग्रेस के तरफ से सभी लोगो को 80 रुपये में पेट्रोल दिया गया। पेट्रोल पम्प पर 80 रुपये में पेट्रोल पाने के लिये बहुत भीड़ देखने को मिली।
आप इस वीडियो के जरिये से 80 रुपये में मिलने वाला पेट्रोल पम्प पर लगी हुई लंबी लाइन देख सकते है :