ओडिशा में कोरोना तेजी पर , दैनिक संक्रमण में बढोतरी

भुवनेश्वर, लोकडाउन, शटडाउन खत्म नहीं हुआ है,दोनों अपनी जगह हैं तथा जारी हैं,लेकिन गौरकरने की बात यह है कि इस लोकडाउन, शटडाउन दौर में भी कोरोना महामारी संक्रमण कमने की बजाय उल्टे बढ रही है.
लगातार दूसरे दिन भी कोरोना महामारी संक्रमण 2 हजार के उपर कायम है.विशेषकर तटीय ओडिशा में फिलहाल कोरोना महामारी संक्रमण का ग्राफ बहुत उँचा है.
ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रिटिंग आजकल पूरी ढीली है.आमलोग कोविद नियमों को कडायी से पालन नहीं कर रहे हैं.पिछले 2 सप्ताह से राज्य में टीकाकरण अभियान ढीला चल रहा है.टीकाकरण हुए लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं,वे बेफिक्र बाजार में आराम से बिना मास्क और सोसयल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं,इनसारी वजहों से मुख्यतः कोरोना ग्राफ राज्य में उँचा चल रहा है.