ओडिशा मौसम समाचार : तटीय ओडिशा में गर्जन सह बरसात आकलन

भुवनेश्वर, आज और कल तटीय ओडिशा समेत कंधमाल, केंओझर तथा मयूरभंज जिलों के अनेक स्थानों पर बादल जोर गर्जना के साथ बरसात होने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने लगाया है.

इसको ध्यान में रखकर मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो चेतावनी जारी की है.इसके साथ अगले 4 दिनों तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात होने के संकेत मौसम विभाग ने दिये हैं.राज्य में अभीतक पिछली साल की तुलना में 21% कम बरसात रिकॉर्ड हुई है.