हाइकोर्ट में आरंभ हुआ टेलिग्राम चैनल

कटक,ओडिशा हाइकोर्ट की तरफ से एक टेलिग्राम चैनल की प्रतिष्ठा की गयी है.ओडिशा हाइकोर्ट की वेबसाइट के अलावा यह टेलिग्राम चैनल की ब्यवस्था लोगों की सहूलियत के लिए हाइकोर्ट द्वारा की गयी है.

इस टेलिग्राम चैनल के माध्यम से वकीलों, मुकदमे में पक्षधरों, जनता को सहूलियत से सारी जरुरी खबरें तत्काल मिल सकेगी.

अदालत के विभिन्न कार्यक्रम, सर्कुलर, नोटिफिकेशन, प्रेस नोटिफिकेशन, कोजलिस्ट संपर्कीय सूचना ठीक समय पर वकील, मोहकील और जनता को प्रदान करने के लिए इस टेलिग्राम चैनल की प्रतिष्ठा की गयी है.

गुगुल प्लेस्टोर,एपल स्टोर से इस टेलिग्राम मोबाइल एप को डाउनलोड ,इन्सटॉल करना पडेगा तथा हाइकोर्ट टेलिग्राम चैनल को सब्सक्राइब करना पडेगा. गौरतलब है कि आगामी 19 जुलाई से यह ब्यवस्था शुरु होगी.