BREAKING : कटक नयासडक में 2 किलो चोरी सोना जब्त, 2 गिरफ्तार,1 अटक

कटक, आज लगभग दिन के 12 बजे डीसीपी कटक ने पत्रकार सम्मेलन कर सूचना दी कि कटक की स्वर्ण मंडी नयासडक में 2 किलो चोरा सोने की जब्ती हुई है.यह चोरी सोना पंजाब के अमृतसर से लाया गया था.

सोना कारोबार के समय नयासडक से स्टेन्सन जाते समय में दोनंबरी 2 ब्यापारी पकडे गये, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. नयासडक के क्रेता को पुलिस ने डिटेन किया.

कमिश्नरी पुलिस द्वारा जाँच जारी है. एक विश्वसनीय खबर के आधार पर पुलिस ने नयासडक पर छापेमारी की एवं रंगे हाथों , विक्रेताओं को दबोचा.