BIG NEWS : ओड़िशा में लोकडाउन में ढील, पढ़िये यह रिपोर्ट

बी केटेगरी जिलों में दुकानें खुलेंगी सुबह 6 से संध्या 5 बजे तक.संध्या 5 बजे से रात्रि कालिन कर्फ्यू लागू रहेगा.
केटेगरी ए जिलों में रात्रि 8 बजेतक दुकानें खुली रहेगी. पूरे राज्य में जिम,स्पा खुलेंगी. स्कूल,कोलेज बंद रहेगी.
अगस्त 1 तक लोकडाउन में ढील दीगयी है.सारे निर्माण कार्य जारी रहेंगे. पूरे राज्य को दो केटेगरी में रखा गया है.मोल,सिनेमाघरों, पार्कों को बंद रखा गया है.
20 जिलों को A केटेगरी में रखा गया है.ये सारे जिले पश्चिम, दक्षिण ओडिशा के हैं.10 जिलों को B केटेगरी में रखा गया है. B केटेगरी में हैं कटक,खोर्धा, पुरी,भद्रक, बालेश्वर, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, मयूरभंज आदि.
बस पूरे राज्य में चलेगी. खडे होकर कोई नहीं जासकते.रात्रि कालीन कर्फ्यू पूरे राज्य में कायम रहेगी.केटेगरी बी में साप्ताहिक शनिवार, रविवार शटडाउन रहेगा.
शादी में बंदिशें रहेगी, अंतिम संस्कार बंदिशें रहेगी.