श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, गर्भगृह में छिद्र ,नाटमंडप दीवार में फाट

पुरी,महाप्रभु जगन्नाथ आजकल मौसी के घर गये हैं बडे भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के साथ रथयात्रा के दिन रथों में सवार होकर. वहाँ कुछ दिन महाप्रभु रुकेंगे बडे भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के साथ.

ठीक इसी समय श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर में केंद्रीय पत्नतत्व विभाग की ओर से मरम्मत का कार्य जारी है ,जोरशोर से.उस मरम्मत के कार्य की समीक्षा के लिए राज्य सरकार की विशेषज्ञों की टीम भी देखकर, निर्देश देकर जाचुकी है.

श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर में विशेषज्ञों ने देखा कि गर्भगृह की विभिन्न जगहों पर छोटे छोटे क्षिद्र हैं,उन्हें मरम्मत किया जायेगा. उसी तरह नाटमंडप की दीवारों में फाट साफ नजर आरही है,उसे भी मरम्मत किया जाना है.इसके अलावा अन्य कई जगह ऐसा ही हाल है,वहाँ भी मरम्मत की जायेगी. नाटमंडप, भोगमंडप में लेजर स्कैनिंग होचुकी है.जाँचदल ने पाया जगमोहन पूरी तरह से सुरक्षित है.