राजनीति में सब संभव है , एक पूर्व केंद्र मंत्री ने दूसरे पूर्व केंद्र मंत्री को हवा में उडाया

नयीदिल्ली, चैन्नई, राजनीति एक संभावना का खेल है,जैसे क्रिकेट का 20-20 खेल.सियासत में अनेक बार चमत्कार देखने को मिलते हैं,उसी सियासी चमत्कार को नमस्कार.
कल की घटना है.देश की राजधानी दिल्ली में एक संसदीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया था.उक्त संसदीय समिति की बैठक पूरे 2 घंटे चली.
उक्त संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए चैन्नई से साँसद तथा पूर्व केंद्रमंत्री पहुंचे दयानिधि मारन नयीदिल्ली.
उपरोक्त संसदीय समिति की बैठक में साँसद तथा पूर्व केंद्रमंत्री राजीव प्रताप रुडी भी मौजूद रहे थे.बैठक खत्म होते ही दयानिधि मारन ने तुरंत हवाई अड्डे का रुख किया.
एक प्राइवेट कंपनी इंडिगो विमान में बैठे ,उड चले चैन्नई की ओर.चंद घंटों में चैन्नई एयरपोर्ट पहुंचे. वहाँ पहुंचने पर उन्हें अति आश्चर्य हुआ कि जो आदमी दिल्ली में मेरे संग 2 घंटे मीटिंग में बैठा था,वही शख्स अभी विमान लेकर, मुझे लेकर चैन्नई पहुंचा.
चैन्नई उतरने पर उन्हें पायलोट राजीव प्रताप रुडी को पहचानने में थोडी दिक्कत हुई,राजीव प्रताप रुडी उस समय चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था.मास्क हटते ही मारन ने रुडी को पहचाना, सुखद आश्चर्य हुआ.
मारन ने रुडी को चेन्नई सुरक्षित पहुंचाने के लिए धन्यवाद कहा तथा बोले आज की यात्रा मुझे जिंदगी भर याद रहेगी.
उल्लेखनीय है कि राजीव प्रताप रुडी सफल पायलोट के साथ साथ पूर्व नागरिक विमानन मंत्री भी रहे हुए हैं 2003 में,अटल बिहारी वाजपेयी की मंत्रिमंडल में.