कोरोना के नियमों पर गृह मंत्रालय ने राज्यो को चिठी भेजी , पढ़िये यह रिपोर्ट

नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर अपनी पीक पर है । कई राज्यो में हिल स्टेशन , पार्क्स, मॉल, सब खुलने के बाद कोरोना की संख्या चिंता जनक है । मोदी ने हाल ही में ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कहा था कि भीड़ का बढना ये कतई ठीक नही है। हम भीड़ बढ़ा कर तीसरी लहर को आमंत्रित कर रहे है । उन्होंने जोर देकर राज्यो से कहा आप भीड़ वाली जगहों को खाली करवाएं ओर सख्ती को अपनाएं।
मोदी के चिंता जाहिर करने के बाद गृह मंत्रालय ने जिस राज्यो में कोरोना की रफ्तार ज्यादा है उनको चिठी भेजी है। भारत में बुधवार को 38,792 केस आये हैं ये आंकड़ा पिछले दिन से 23 प्रतिसत ज्यादा है ।
1 : पत्र में कहा गया है सरकारी वाहनों ओर प्रेस गाड़ियों का बिना जरूरत, फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहा है , उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिस करें ।
2 : कोरोना प्रोटकॉल उलघन से Rफैक्टर बढ़ रहा है संबंधित एजेंसियों से कहा जाए कि वे भीड़ भरे इलाकों, दुकानों, मॉल, बाजार, रेस्तरां, बार, बस स्टेशन, रेलवे प्लेटफार्म, बैंक्वेट हॉल-मैरिज हॉल औऱ अन्य स्थानों पर कोविड से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन करना सुनिश्चित कराएं। संक्रमण फैला रहे अन्य स्थानों पर भी कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित हो।
3 : उन्होने राज्यो को जोर देकर लिखा है कि कोरोना के केस अभी खत्म नही हुए हैं । टीकाकरण बढ़ा है तो इसका मतलब ये कतई नही हम ढिलाई दे देंगे।
4 : कोरोना की तीसरी लहर को दावत मत दीजिये इससे पहले भीड़ वाली जगहों पर सख्ती कीजिये , कंटेन्मेंट जोन में टेस्टिंग, ट्रैककिंग , ओर ट्रीटमेंट की खास जगह हो । 3T में कोई ढिलाई बर्दास्त नही की जाएगी ।
ज्योति अग्रवाल