श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, श्रीजगन्नाथ मंदिर द्वार पर चाँदी चादर लगाना प्रारंभ

पुरी,श्रीजगन्नाथ पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के दरवाजों पर चाँदी की चादर लगाने के कार्य का शुभारंभ होगया है.इसके लिए बर्मा टिक से निर्मित दरवाजे के साथ मुंबई से आयी स्टील फ्रेम श्रीजगन्नाथ मंदिर में पहुंचायी गयी है.

दूसरी तरफ बर्मा टिक पर चढी हुई चाँदी चादर के साथ दरवाजे को फिटिंग करने का काम भी आरंभ होगया है.सर्वप्रथम बेहरण दरवाजे को परिवर्तन किया गया है.पुराने दरवाजे को वहाँ से हटादिया गया है,उसकी जगह नया बर्मा टिक पर चढा हुआ चाँदी का दरवाजा लगाया गया है.आहिस्ता आहिस्ता सारे पुराने दरवाजों को बदलकर बर्मा टिक पर चढे चाँदी के दरवाजे को लगाया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि मुंबई के भक्त ने अपनी तरफ से सारी ब्यवस्था की है चाँदी के दरवाजों की.श्रीमंदिर प्रशासन ने इसके लिए उनको अनुमति दी है ः

भक्त ने दिखाई भक्ति की पराकाष्ठा

You may have missed