न्यारे अवतार में नजर आये नवीन ; मंत्रिमंडल में बदलाव की संभाबना

भुबनेश्वर : कल ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने निवास स्थान से विडिओ कांफ्रेंस कर अपने मंत्रियों से वार्तालाप किया। न्यारे अवतार में काली टी-शर्ट पहने बड़े ही खुश मिजाज से अपने व्यक्तिगत सचिव वीके पांडियन के साथ तस्वीर में नजर आये नवीन।

नवीन का यह अवतार 22 सालों में सिर्फ 2 या 3 बार देखने को मिला है। 22 सालों से ओड़िशा वासी हमेशा सफेद कुर्ता, पजमा और कोलापुरी चपल पहने नवीन को देख रहे है । राजनीति में आनेके बाद नवीन पटनायक यह सफेद कुर्ता, पजमा और कोलापुरी चपल पहनते आरहे है।

सुनने में आता है कि उन्होंने अपने दोस्त दिवंगत संजय गांधी ( पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र) से यह वेशभूषा की प्रेरणा ली है। प्रकाश रहे कि संजय गांधी और नवीन पटनायक डूम स्कूल में पढ़ते समयसे एक दूसरे के दोस्त थे। संजय गांधी ने जब राजनीति में अपना कदम रखा था, तब वह भी सिर्फ सफेद कुर्ता, पजमा और कोलपुरी चपल पहना करते थे। उस वक़्त उनकी यह वेशभूषा बहुत चर्चा में थी।

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर कुछ नये मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है और कई पुराने को निकाल है। उसी तरफ नवीन भी जल्द अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे ऐसा पॉवर कॉरिडोर में सुनने को मिल रहा है। आगे देखना बाकी है कौन मंत्री बनेगा और कौन मंत्रिमंडल से निकलेगा।

You may have missed