श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, श्रीमंदिर में मरम्मत कार्य शुरु

पुरी,श्रीजगन्नाथ पुरी मंदिर के अंदर मरम्मत कार्य आरंभ होगया है.मरम्मत का कार्य भारतीय पत्नतत्व विभाग कर रही है.आज सबसे पहले मंदिर परिसर में लेजर स्कैनिंग की गयी है.
प्राथमिक पर्याय में नाटमंडप, भोगमंडप की लेजर स्कैनिंग की गयी है.आज राज्य सरकार की विशेषज्ञ समिति मरम्मत कार्य को तदारख के लिए श्रीमंदिर पहुंची है.इस मरम्मत कार्य के लिए जुलाई 22 तारीख तक शेष करने का आदेश दिया गया है.