ओडिशा मौसम समाचार, आज और कल मामूली वर्षा कई जगह पर

भुवनेश्वर, मानसून लगातार कमजोर दिखाई देरहा है.ओडिशा के अनेक हिस्सों में आज और कल मामूली बरसात के संकेत दिखाई देरहे हैं.अगले तीन दिनों तक बडी बरसात ,ज्यादा बरसात के संकेत नहीं है.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
31•6 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 30•7 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 31•6 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 34•4 डिग्री.