कटक बीजू जनता दल के मारवाड़ी समर्थको में दरार

कटक : बीजू जनता दल में दिनों दिन मारवाड़ी सम्प्रदाय के समर्थकों और नेताओं में दरार पड़ती एवं बढ़ती नजर आरही है। बिल्ली जैसे आंख बंद कर दूध पीती है, तो सोचती है कि मुझे कोई नही देख रहा। कुछ ऐसे ही स्थिति वर्तमान बीजू जनता दल के समर्थक कटक मारवाड़ी सम्प्रदाय के लोगो के बीच है।

कुछ दिन पहले कटक की एक अग्रणी समाजसेविका को महिला बीजू जनता दल का राज्य उप-सभापति नियुक्त किया गया था। बीजू जनता दल की कटक जिला की पूर्व सभानेत्री रह चुकी इस महिला के कार्यको देखते हुए दल में उन्हें पदोन्नति प्राप्त हुई। अनेक मारवाड़ी संस्थाओं ने उन्हें यह पद प्राप्त होनेपर अभिनंदन और सम्बर्धना दिया।

वही दूसरी ओर मारवाड़ी सम्प्रदाय की एक अग्रणी संस्था ने रथ यात्रा के अवसर पर बंधु मिलन का आयोजन किया था। इस बंधु मिलन कार्यक्रम में बीजू जनता दल के कटक जिला सभापति, नगर सभापति, वार्ड सभापति समेत सभी छोटे बड़े नेता उपस्थित थे। मगर आश्चर्य की बात यह है कि हाल ही में बीजू जनता दल की महिला राज्य उप- सभापति को इस कार्यक्रम में देखने को नही मिला। बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम का स्थान और महिला नेत्री का निवास एक ही वार्ड में है। और प्राप्त सूचना अनुसार वह महिला नेत्री उसदिन शहर में ही उपस्थित थी।

दूसरी तरफ इसी सप्ताह यह महिला नेत्री ने कटक शहर में अपनी राजनीतिक गतिविधियों के तहेत बहुत कार्य किये है । इनके कार्यक्रमों में अग्रणी मारवाड़ी संस्था के पदाधिकारियो को देखने नही मिला रहा। एक ही राजनीतिक दल और एक ही सम्प्रदाय के होते हुए भी उनके बीच की यह दरार साफ तौर पर नजर आरही है। वर्तमान मारवाड़ी सम्प्रदाय के लोगो के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस दरार के दोनों तरफ से कोई किसी से कम नही नजर आता दिख रहा । दोनों गुट के कार्यक्रमो में बीजू जनता दल के नेतागण अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है। दोनों ही तरफ से सक्रियता से कार्यक्रम चालू है। आगे देखना बाकी है बीजू जनता दल के अंदर कौन सा गुट अपना वर्चस्व बनाने में कामयाब होता है।

You may have missed