विप्र फाउण्डेशन, कटक शाखा द्वारा “ब्रह्मध्वज” का लोकार्पण

कटक : जिस पूर्ण धरा हरितमा से आच्छादित होकर प्रकृति के श्रृङ्गार को पूर्णता प्रदान करती है, उसी तरह किसी भी मान्य संस्था को उसके प्रतीक चिह्न और ध्वजा की प्राप्ति एवं एक लिखित संविधान के बाद ही सही मायने मे पूर्ण रुपेण एक परिपक्व और समृद्ध संस्था के रुप मे मान्यता मिलती है | विप्र फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के रणथम्भौर मे विघ्नहर्ता एवं सदैव प्रथम पूज्य भगवान गणपतीजी महाराज का पूजन एवं अर्चन कर राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता तथा स्वजातीय गौरव के प्रतीक स्वरूप विप्र फाउण्डेशन के “ब्रह्मध्वज” का लोकार्पण किया गया |

इसके पूर्व विप्र समाज के आराध्य “भगवान श्री परशुराम जी के एकल चित्र” का “जगन्नाथ धाम पुरी” मे लोकार्पण किया गया था | जिसे सम्पूर्ण विप्र समाज ने सहर्ष स्वीकार और आत्मसात किया था | इसके साथ ही विप्र फाउण्डेशन- का अपना एक लिखित संविधान भी है, जिसे भारतवर्ष के सम्पूर्ण विप्र समाज द्वारा सहज ही स्वीकृति प्रदान की गयी है, एवं फाउण्डेशन की समग्र गतिविधियाँ इसके अन्तर्गत ही संचालित होती हैं | इस तरह विप्र फाउण्डेशन आज विप्र हितैषी के रुप मे एक सुदृढ़ और समृद्ध संस्था के रुप मे कार्यरत है |

राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार आज रथयात्रा के पावन अवसर पर विप्र फाउण्डेशन ; कटक शाखा ने स्थानीय श्री श्याम बाबा मन्दिर मे प्रतिष्ठापित श्री जगन्नाथ मंदिर मे प्रभु श्रीबलराम जी, माता सुभद्र जी, एवं जगत के स्वामी महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी का विधिवत पूजन कर “विप्र ब्रह्मध्वज ” का लोकार्पण किया | महाप्रभु के समक्ष प्रसाद एवं समस्त आसन्न अरिष्टों के नाश हेतु नारियल की बलि प्रदान की गयी |
इस अवसर पर कटक शाखा के अध्यक्ष नथमल जोशी, महासचिव प्रदीप शर्मा, सह- सचिव रवि शर्मा, प्रकाश शर्मा, सदस्य ओमप्रकाश डिडवानीया, कटक महिला प्रकोष्ठ की महासचिव मधु शर्मा, प्रान्तीय महिला प्रकोष्ठ की महासचिव श्वेता लढ़ानिया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रान्तीय महासचिव अशोक चौबे उपस्थित थे |

उपस्थित सदस्यों ने समग्र विप्र समाज और विप्र फाउण्डेशन की सर्वांगीण उन्नति, समृद्धि एवं अक्षुण्ण सामाजिक समरसता और भाईचारे के लिए महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के समक्ष .करबद्ध विनती की, एवं साथ ही एक स्वर मे विप्र समाज और विप्र फाउण्डेशन की मर्यादा को यथावत बनाये रखने का प्रण लिया |

You may have missed