अर्नब गोस्वामी की अर्जी पर सुनवाई शनिवार तक टली

मुंंबई: रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की अर्जी पर बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुनिवार तक के लिए टल गई है. मामले में कल 12 बजे सुनवाई होगी. अर्जी पर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट से अर्नब को आज भी राहत नहीं मिली है. जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई कल यानी कि शनिवार को दोपहर 12 बजे होगी. बता दें कि अर्नब गोस्वामी ने इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपनी गिरफ्तारी को ‘गैरकानूनी’ बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका दायर की है. उन्होंने महाराष्ट्र में अलीबाग पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने की अपील की है.

You may have missed