नवीन कल उदघाटन करेंगे कैंसर अस्पताल में सिटि स्कैन, एमआरआई

कटक,ओडिशा की एकमात्र सरकारी कैंसर अस्पताल कटक में आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल के नाम से नामित है.यह कैंसर अस्पताल बहुत बडी तथा प्राचीन अस्पताल है.

यहाँ रोगी न केवल ओडिशा से वरन ओडिशा के बाहर से बंगाल, बिहार,झारखंड से भी रोजाना आते हैं.उपरोक्त तीनों ही राज्यों में सरकारी कैंसर अस्पताल नहीं होने के कारण रोगी कटक की इस कैंसर अस्पताल पर निर्भर करते हैं.

यहाँ अस्पताल परिसर में सिटी स्कैन तथा एमआरआई मशीन नहीं थी.रोगियों को इसके लिए पास की सरकारी बडी मेडिकल में जाना पडता था.लंबी लंबी लाइन में खडा होना पडता था,कई कई दिन.

अब ऐसे मरीजों को लंबी लाइनों से छूटकारा मिल जायेगा कल से.आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल में सिटि स्कैन ,एमआरआई मशीनों का उदघाटन करेंगे नवीन पटनायक वर्चुअल मोड से.लोकार्पण कार्यक्रम के लिए संस्थान में तैयारियां जोरशोर से चल रही है.