रथयात्रा दिन जगन्नाथ मंदिर समिति से वसूला गया 10 हजार जुर्माना

कटक,कल जगत के नाथ श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा का पवित्र दिन,शुभदिन था विश्व के तमाम हिन्दुओं के लिए. ओडिशा के पुरी में चूँकि श्रीजगन्नाथ धाम है ,अतएव ओडिशा में रथयात्रा का विशेष धार्मिक, आध्यात्मिक महत्व रहता है.
इसीकडी में कल कटक के सिडिए में श्रीजगन्नाथ मंदिर से अबढा प्रसाद पाने के लिए लोग बेचैन थे.यहाँ सेक्टर 6 के श्रीजगन्नाथ मंदिर में लोग बडी संख्या में पहुंचे थे अभडा प्रसाद पाने के लिए.
देखते देखते भक्तों की भीड काफी बढगयी थी.कोविद बंदिशों का नामोनिशान नहीं था.ऐसे में खबर पाकर सिएमसी इनफोर्समेंट टीम वहाँ पहुंची तथा हालात देखकर 10 हजार रुपयों का जुर्माना मंदिर परिचालन समिति पर ठोक दी,समिति ने जुर्माना भरा.