चुनाव अमेरिका में,परचम लहराया भारतीयों का : प्रादेशिक विधानसभा में 13 भारतीय जीते

क्रांति ओडिशा न्यूज
चुनाव अमेरिका में,परचम लहराया भारतीयों का : प्रादेशिक विधानसभा में 13 भारतीय जीते
वाशिंगटन, परसों संपन्न अमेरिका के आम चुनाव में भारतीयों को बडी सफलता हाथ लगी है. 13 भारत वंशी नेताओं ने अपने अपने राज्य की प्रादेशिक विधानसभा में जीतकर परचम लहराया है । इतना ही नहीं 5 भारत वंशियों ने अमेरिका की संसद में भी जीत हासिल कर भारत का परचम लहराया है.प्रादेशिक विधानसभा चुनाव जीतने वालों में 5 महिला भी शामिल हैं । वन्देमातरम. भारत माताकी जय.